Saturday, April 16, 2022

IPL 2022 Diary

आईपीएल डायरी 1: आईपीएल 2022 का 25 वाँ मैच 15 अप्रैल 2022 को केकेआर और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के ब्रेबाॅर्न स्टेडियम में खेला गया। सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है जिससे उनके गेंदबाजों ने सही ठहराया। केकेआर टाॅप आडर ने निराश किया। वी. अइअर 6 रन, आरोप फिंच 7 रन, सुनील नारायण 6 रन का योगदान दिया। केकेआर के कप्तान एस. अईयर 28 रन ने नीतीश राणा 54 रन, और ए.रसल 49 रन नाबाद के साथ मिलकर पारी को संभालने का प्रयत्न किया। लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों पैट कमांड 3 रन, ए. खान 5 रन, उमेश यादव 1 रन नाबाद ने रसल का साथ नहीं दिया।

सनराईजर्स हैदराबाद के बी. कुमार 1 विकेट, एम. जानसेन 1 विकेट, टी. नटराजन 3 विकेट, उमरान मलिक 2 विकेट और जे. सुमित 1 विकेट की सहायता से केकेआर की पारी 175 पर सिमट गई। 
जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराईजर्स हैदराबाद की टीम ए. शर्मा 3 रन, कप्तान केन विलियमसन 17 रन, आर. त्रिपाठी 71 रन, ए. मारक्रम के नाबाद 68 रन और एन. पुरन के नाबाद 5 रन के साथ इस टीम ने इस मैच को सात  विकेटों जीत लिया। 
इस जीत के साथ ही सनराईजर्स हैदराबाद 3 जीत के साथ 7 वें एवं हार के बावजूद भी केकेआर टाॅप 4 में जगह बनाने में सफल रही है। मैन ऑफ मैच राहुल त्रिपाठी हुए।
इस मैच का विश्लेषण किया जाए तो पुरे मैच पर एंड्रयू रसल एवं नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी एवं एडन मारक्रम की जोड़ी ने दर्शकों को बाँधे रखा।
कल 16 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर (3:30) एवं दिल्ली कैपिटल्स और रायल्स चैलेंजर्स बंगलोर का मैच (7:30) से है।

1 comment: