Thursday, April 28, 2022

बिहार राज्य प्रार्थना

बिहार राज्य प्रार्थना

मेरी रफ्तार पे सूरज की किरण नाज़ करे
ऐसी परवाज दे मालिक कि गगन नाज करे

वो नजर दे कि करुँ कद्र हरेक मज़हब की
वो मोहब्बत दे मुझे अमनो-अमन नाज़ करे

मेरी खुशबू से महक जाए ये दुनिया मालिक
मुझको वो फूल बना सारा चमन नाज़ करे

इल्म कुछ ऐसा दे मैं काम सबों के आऊँ
हौसला ऐसा ही दे गंग–जमन नाज़ करे

आधे रास्ते पे न रुक जाए मुसाफिर के कदम
शौक मंजिल का हो इतना कि थकन नाज़ करे

दीप से दीप जलाऐं कि चमक उठे बिहार
ऐसी खूबी दे ऐ मालिक कि वतन नाज़ करे

जय बिहार जय बिहार जय जय जय जय बिहार

लेखक: कवि एम. आर. चिश्ती

Saturday, April 16, 2022

IPL 2022 Diary

आईपीएल डायरी 1: आईपीएल 2022 का 25 वाँ मैच 15 अप्रैल 2022 को केकेआर और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के ब्रेबाॅर्न स्टेडियम में खेला गया। सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है जिससे उनके गेंदबाजों ने सही ठहराया। केकेआर टाॅप आडर ने निराश किया। वी. अइअर 6 रन, आरोप फिंच 7 रन, सुनील नारायण 6 रन का योगदान दिया। केकेआर के कप्तान एस. अईयर 28 रन ने नीतीश राणा 54 रन, और ए.रसल 49 रन नाबाद के साथ मिलकर पारी को संभालने का प्रयत्न किया। लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों पैट कमांड 3 रन, ए. खान 5 रन, उमेश यादव 1 रन नाबाद ने रसल का साथ नहीं दिया।

सनराईजर्स हैदराबाद के बी. कुमार 1 विकेट, एम. जानसेन 1 विकेट, टी. नटराजन 3 विकेट, उमरान मलिक 2 विकेट और जे. सुमित 1 विकेट की सहायता से केकेआर की पारी 175 पर सिमट गई। 
जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराईजर्स हैदराबाद की टीम ए. शर्मा 3 रन, कप्तान केन विलियमसन 17 रन, आर. त्रिपाठी 71 रन, ए. मारक्रम के नाबाद 68 रन और एन. पुरन के नाबाद 5 रन के साथ इस टीम ने इस मैच को सात  विकेटों जीत लिया। 
इस जीत के साथ ही सनराईजर्स हैदराबाद 3 जीत के साथ 7 वें एवं हार के बावजूद भी केकेआर टाॅप 4 में जगह बनाने में सफल रही है। मैन ऑफ मैच राहुल त्रिपाठी हुए।
इस मैच का विश्लेषण किया जाए तो पुरे मैच पर एंड्रयू रसल एवं नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी एवं एडन मारक्रम की जोड़ी ने दर्शकों को बाँधे रखा।
कल 16 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर (3:30) एवं दिल्ली कैपिटल्स और रायल्स चैलेंजर्स बंगलोर का मैच (7:30) से है।

Wednesday, March 1, 2017

Career

01 मार्च 2017 से बिहार बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा प्रारम्भ है। बिहार बोर्ड से पढ़ने वाले लगभग 85% स्टूडेंट्स ने तो अभी तक ये भी फैसला नहीं किया होगा कि इस परीक्षा के बाद वह क्या करेंगे?
अगर आगे पढ़ना है तो विज्ञान, वाणिज्य या कला में अपना कैरियर बनाएंगे?
किस विषय को पढ़ कर क्या फायदा होगा? यह पता ही नहीं होता है?
मैं एक कैरियर प्रामर्शकर्ता के तौर पर विस्तृत जानकारी देने का प्रयास करूँगा।

1. जिस स्टूडेंट्स को 10 वीं में भौतिकी और रासायन पढ़ने में रूचि रही है वो गणित विषय के साथ इण्टर करें तो बहुत अच्छा होगा। अतिरिक्त विषय के रूप में स्टेटिस्टिक्स रखना न भूले।
2. जिस स्टूडेंट्स को 10 वीं में जीव विज्ञान पढ़ने में रूचि रही है वो जीव विज्ञान विषय के साथ इण्टर करें तो बहुत अच्छा होगा। यहाँ उनके लिए एक लाभ भी है। वह अतिरिक्त विषय के रूप में गणित को रख सकते हैं।
3. जिस स्टूडेंट्स को 10 वीं में इतिहास पढ़ने में रूचि रही है वो इतिहास विषय के साथ इण्टर करें तो बहुत अच्छा होगा।
4. जिस स्टूडेंट्स को 10 वीं में भूगोल पढ़ने में रूचि रही है वो भूगोल विषय के साथ इतिहास, नागरिक शास्त्र लेकर  इण्टर करें तो बहुत अच्छा होगा।
5. जिस स्टूडेंट्स को 10 वीं में गणित पढ़ने में रूचि रही है वो कामर्स विषय के साथ इण्टर करें तो बहुत अच्छा होगा।
6. जिस स्टूडेंट्स को 10 वीं में चित्रकला में रूचि रही है वो मल्टीमीडिया विषय के साथ इण्टर करें तो बहुत अच्छा होगा।

10 और 12 की परीक्षा के बाद अपने घरों में नहीं बैठें। आप अपनी रुचि के अनुसार कम्प्यूटर, चित्रकला, अंग्रेजी स्पोकन, उद्यमिता विकास जैसी 3 माह का कोर्स कर के अपनी क्षमता का विकास कर सकते हैं।

यह परामर्श आपको कैसी लगी। अवश्य बताएँ। अन्य किसी परामर्श के लिए वाट्स एप 7070434201 पर संपर्क करें।

परामर्शकर्ता
क़ैसर शकील
संस्थापक
एच एस इस्टीट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी
दोस्तियां चौक और शिवहर